अपने दो 'देसी बॉयज' के साथ बिकिनी में नज़र आईं Nikki Tamboli, फैन्स दे रहे हैं जमकर प्रतिक्रिया
आने वाला टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 11 (Khatron Ke Khiladi 11) की इन दिनों शूटिंग केप टाउन में चल रही है. जहां सभी कंटेस्टेंट जैसे श्वेता तिवारी, दिव्यंका त्रिपाठी, निक्की तंबोली, महेक चहल, सना मकबुल, अनुष्का सेन, आस्था गिल, अभिनव शुक्ला, अर्जुन बिजलानी, विशाल आदित्य सिंह, वरुण सूद, सौरभ राज जैन आदि मौजूद हैं.
स्टंट-आधारित इस रियलिटी शो को हमेशा की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी होस्ट करते दिखाई देंगे. शो की शुटिंग हाल ही में शुरु हुई और सभी कंटेस्टेंट शो के दौरान के फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते दिखाई दे रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो है जो काफी छाई हुई है.
फोटो में निक्की तंबोली, विशाल और वरुण के साथ दिखाई दे रही हैं. ये फोटो समुद्र के किनारे खींची गई है. निक्की ने काले रंग की बिकनी पहनी हुई है. जबकि वरुण और विशाल शर्टलेस होकर केप टाउन में एक्ट्रेस के साथ फोटो खींचवाते दिखाई दे रहे हैं.
निक्की ने फोटो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा कि, 'केप टाउन में मेरे अपने देसी बॉयज वरुण सूद और विशाल आदित्य सिंह.' निकी द्वारा शेयर की गई ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
निक्की को इस फोटो पर फैंस की प्रतिक्रियाओं के साथ-साथ कई सेलेब्रिटीज की भी तारीफें मिल रही हैं. फोटो में तीनों का स्टाइलिश अंदाज फैंस को भा रहा है.