Nia Sharma Birthday: नए घर में Nia Sharma ने मनाया 31वां जन्मदिन, ब्लू हॉल्टर ड्रेस में लगीं बला की खूबसूरत
टेलीविजन की चर्चित अभिनेत्री निया शर्मा (Nia Sharma) 17 सितंबर को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. इस मौके पर निया ने अपने नए घर में जोरदार सेलिब्रेशन किया और उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं.
निया हॉल्टर नेक ब्लू ड्रेस में काफी खूबसूरत नज़र आईं. फ्रंट स्लिट इस गाउन में निया का स्टनिंग अवतार देखने को मिला. फैन्स उनके बर्थ डे लुक पर फ़िदा हो गए.
निया इस दौरान ब्लू ड्रेस के साथ अपने बाल खुले रखी हुई थीं और उन्होंने एलिगेंट मेकअप किया हुआ था. अपने मेकअप में उन्हें आंखों को हाईलाइट किया था और इसपर मस्कारा लगाया हुआ था.
निया के नए नवेले घर को बैलून से सजाया गया था. तस्वीरों में निया हाथ में केक पकड़े नजर आईं. उन्होंने तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, हैप्पी बर्थडे. बता दें कि निया हाल ही में अपने नए घर में शिफ्ट हुई हैं.
निया ने अपने नए घर के गृह प्रवेश की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. इन तस्वीरों में निया के खूबसूरत घर की झलक देखने को मिली थी. निया ने धूमधाम से गृह प्रवेश किया था जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो निया इन दिनों अपने नए म्यूजिक वीडियो दो घूंट की वजह से सुर्खियों में हैं. इस गाने में निया ने जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए हैं. उनका गाना टॉप ट्रेंडिंग में भी आ चुका है. निया ने जमाई राजा जैसे टीवी शो से अपनी पहचान बनाई थी.