बिखरे बालों में Nia Shamra ने दिखाई ऐसी अदाएं, देखने वाले भी दिल हार गए
टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहती हैं . शायद ही ऐसा कोई दिन जाता होगा जब निया सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर कोई फोटो शेयर ना करती हों. All Photos- Nia Insta
निया आए दिन की हॉट और सेंशुअस फोटोज़ आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं.
अब हाल ही में एक्ट्रेस ने फिर से अपनी कुछ हॉट फोटोज़ शेयर की हैं. इन फोटोज़ में निया बालकनी में खड़े होकर बिखरे बालों में अदाएं दिखा रही हैं.
ब्लैक क्रॉप टॉप और लैगिंग पहनी निया के देखने का अंदाज तो इतना कातिलाना है कि जो भी देखेगा उन्हें देखता ही रह जाएगा.
वैसे किसी बोल्ड पोज़ या कपड़ों में नज़र आना निया के लिए कोई नई बात नहीं है.
एक्ट्रेस तो आए दिन चर्चा में ही अपनी बोल्डनेस की वजह से रहती हैं.
हाल ही में निया ने सफेद वनपीस ड्रेस में एक फोटोशूट करवाया था जिसमें वो एक दम परी की जैसी खूबसूरत लग रही थीं.
आपको बता दें कि अपने बेबाक अदांज़ को लेकर निया कई बार ट्रोलर्स के निशाने पर भी आ जाती हैं.