ब्लैक आउटफिट पहन Nia Sharma ने दिखाए नखरे हजार, गॉर्जिस लुक देख फैंस हार रहे दिल बार-बार
निया शर्मा यूं ही नहीं छोटे पर्दे की ग्लैमरस एक्ट्रेस कहलाती हैं. उनकी तस्वीरें और ड्रेसिंग सेंस बार-बार इन बातों का सबूत देती है.
निया शर्मा ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ब्लैक आउटफिट पहने दिखाई दे रही हैं.
ब्लैक आउटफिट में निया शर्मा काफी स्टनिंग लग रही हैं. इन तस्वीरों से नजरें हटा पाना फैंस के लिए मुश्किल हो रहा है.
निया शर्मा ने अपने लुक को पूरा करने के लिए न्यूड मेकअप किया है, साथ ही अपने हेयर का एक्ट्रेस ने बन बना रखा है.
निया शर्मा ने अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए ग्लेयर्स लगा रखे हैं. निया अपने इस अंदाज से महफिल लूट रही हैं.
निया शर्मा इन दिनों पैसा पैसा सॉन्ग का प्रमोशन कर रही हैं. ये सॉन्ग 30 जून को रिलीज होने वाला है.
निया शर्मा ने अपने करियर की शुरुआत एक हजारों में मेरी बहना है से की थी.
हालांकि निया शर्मा को सबसे ज्यादा पहचान मिली जी टीवी के शो जमाई राजा में रोशनी की भूमिका निभाकर मिली