Kapil Sharma-Sunil Grover से लेकर Nia Sharma-Devoleena Bhattacharjee तक, जब सोशल मीडिया पर भिड़ गए ये टीवी सेलेब्स, खूब हुई तू-तू मैं-मैं
आमतौर पर टीवी सेलेब्स एक-दूसरे को सपोर्ट करते हैं, लेकिन कुछ सेलेब्स की कभी नहीं बनती है और इनकी लड़ाई सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान भी खींच लेती है. आज हम आपको कुछ ऐसे ही सेलेब के बारे में बताएंगे जो सोशल मीडिया पर एक-दूसरे से भिड़ पड़े.
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर: दोनों के बीच के विवाद की जानकारी सबको होगी. अब ये दोनों एक-दूसरे से बातचीत करते हैं, लेकिन कभी इनके विवाद भी खुलकर सामने आ गए थे. दरअसल एक फैन ने ट्विटर पर पूछा था कि सुनील कपिल के शो में कब वापसी करने वाले हैं, जिसके जवाब में सुनील ने कहा कि उन्हें शो के लिए अप्रोच नहीं किया गया. सुनील का ये जवाब सुनकर कपिल गुस्सा हुए और उन्होंने ट्विटर पर सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने सुनील को कई बार कॉल किए. लेकिन उन्होंने कोई रिस्पांस नहीं दिया.
हिमांशी खुराना और कंगना रनौत: किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर कंगना की अपमानजनक हिमांशी को रास नहीं आई थी और उन्होंने कंगना को जमकर लताड़ लगायी थी. इसके बाद कंगना ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक कर दिया था.
निया शर्मा और देवोलिना भट्टाचार्जी: हाल ही में नाबालिग से बलात्कार के मामले में टीवी एक्टर पर्ल वी पुरी को गिरफ्तार किया गया था.इसके बाद देवोलिना ने टीवी इंडस्ट्री के लोगों को भला-बुरा कहा था जो कि पीड़ित लड़की के बारे में बुरी बातें कह रहे थे. निया शर्मा को देवोलिना की ये बातें रास नहीं आईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर देवोलिना को खरी खोटी सुना दी. हालांकि , बाद में निया को अपने किए पर पछतावा हुआ और उन्होंने देवोलिना से माफी मांग ली और इसके बाद दोनों का पैच अप हो गया.
जैस्मिन भसीन और रश्मि देसाई: बिग बॉस 14 से बाहर आने के बाद जैस्मिन ट्विटर पर रश्मि देसाई से भिड़ गई थीं.दरअसल, रश्मि ने बिग बॉस के फैमिली वीक के दौरान जैस्मिन के ब्वॉयफ्रेंड अली गोनी को एक पर्सनल सलाह दी थी जो कि जैस्मिन को बिलकुल रास नहीं आई थी और जैस्मिन ने शो से बाहर आने के बाद रश्मि को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी.