न बिकिनी में न पूल किनारे, इस बार रंग बिरंगी साड़ी में नज़र आईं नागिन Surbhi Chandana, तस्वीर देख फैंस ने कही ये बात
वहीं सोशल मीडिया यूज़र्स इन तस्वीरों पर काफी मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हे स्वीट बता रहा है तो कोई खूबसूरत लेकिन एक यूज़र ने तो लिख डाला कि आप आतंक मचा रही हो.
वहीं इस बार जो तस्वीरें सामने आई हैं. उनमें सुरभि चंदना न तो बिकिनी में नज़र आ रही हैं और न ही पूल किनारे कोई पोज़ दे रही हैं. बल्कि इस बार तो उनका जलवा साड़ी में नज़र आ रहा है. वो भी रंग बिरंगी. हालांकि साड़ी में भी अंदाज़ कुछ कम नहीं है. बल्कि पहले की तरह ही है.
डिफरेंट स्टाइल औक लुक वाली इस साड़ी का ब्लाऊज भी काफी स्टाइलिश है. ऊपर से खुले बाल और गोल्डन ज्वैलरी में सुरभि का ये अंदाज़ लोगों को खूब भा रहा है. 2 दिन पहले ही शेयर की गई इन तस्वीरों को अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
इससे पहले भी सुरभि साड़ी में ही नज़र आई थीं. उन्होंने ब्लैक और ग्रे साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर की थीं. जिसके बैकग्राउंड में बड़े बड़े कैन नज़र आ रहे थे. बड़े बड़े ईयरिंग और मैचिंग ज्वैलरी के साथ सुरभि इन तस्वीरों में भी वाकई कयामत ढा रही थीं.
सुरभि चंदना(Surbhi Chandana) इन दिनों टेलीविज़न में नागिन बनकर लोगों के अंदर खूब खौफ पैदा कर रही हैं. लेकिन अगर उनके इंस्टाग्राम पर नज़र डालें तो काफी स्टाइलिश और ग्लैमरस ये एक्ट्रेस अपनी तस्वीरों और लेटेस्ट फोटोशूट से कहर ढाती नज़र आती हैं.
कभी बिकिनी में तो कभी पूल किनारे वो अक्सर ऐसे पोज़ देती है कि पानी में भी आग लग जाए. लोग उनकी तस्वीरों के फैन हैं और यही कारण है कि पोस्ट होते ही उनकी फोटोज़ वायरल भी हो जाती हैं.