पति Rohanpreet के साथ इस आलीशान घर में रहती हैं Neha Kakkar, क्या आपने देखी हैं घर की Inside Pictures
बॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने पति रोहनप्रीत सिंह (Rohanpreet Singh) के साथ मुंबई में रहती हैं. नेहा और रोहनप्रीत ने 24 अक्टूबर 2020 में शादी की थी. दोनों की शादी काफी चर्चा में रही थी. रोहन नेहा से 6 साल छोटे हैं और नेहा से बेहद मोहब्बत करते हैं. रोहनप्रीत सिंह साल 2007 में सिंगिंग रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स' में कंटेस्टेंट रह चुके हैं.
शादी के बाद नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह मुंबई के एक आलीशान अपार्टमेंट में रहते हैं जो बहुत ही खूबसूरत है. नेहा अक्सर अपनी और अपने घर की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं.
नेहा कक्कड़ 33 साल की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहा की नेट वर्थ 4.5 मिलियन डॉलर है. सिर्फ मुंबई ही नहीं ऋषिकेश में भी नेहा का एक खूबसूरत घर है.
नेहा और रोहन के इस घर का इंटीरियर बेहद आलीशान और लग्जरी है. उन्होंने अपने घर की सजावट पर काफी मेहनत की है. दीवारों से लेकर सोफे के रंग तक का दोनों ने काफी ख्याल रखा है.
नेहा की इंस्टाग्राम तस्वीरों में उनके घर की झलक दिखती हैं, जिसमें आप उनके किचन से लेकर लिविंग रूम तक देख सकते हैं. नेहा और रोहन दोनों ने अपने घर को बड़े प्यार से सजाया है.