ग्रीन ड्रेस, लाल चूड़ा, सुहाग की हर निशानी से सजकर Neha Kakkar ने शादी के बाद यूं मनाई पहली लोहड़ी, देखें तस्वीरें
गाने की शूटिंग खत्म होने तक दोनों जान चुके थे कि वो एक दूसरे के लिए ही बने हैं. और इसीलिए इनकी चट मंगनी और पट शादी हो गई. (Photo Credit - Instagram)
वहीं रोहनप्रीत सिंह(Rohanpreet Singh)की बात करें तो वो शादी के बाद पहली लोहड़ी पर ब्लैक डिजाइनर सूट पहने हुए दिखे. तस्वीरों में दोनों बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं. नेहा ने इस पोस्ट के कैप्शन में रोहनप्रीत के साथ साथ अपने फोलोअर्स को भी लोहड़ी की बधाईयां दी हैं. (Photo Credit - Instagram)
उन्होंने इस खास मौके पर ग्रीन और पिंक कलर का आउटफिट पहना. इसके अलावा वो हाथों में लाल चूड़ा, मांग में सिदूर लगाए हुए नज़र आईं. (Photo Credit - Instagram)
आपको बता दें कि बीते साल 24 अक्टूबर को ही नेहा कक्कड़ ने सिंगर रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी की है. दोनों एक दूसरे से एक गाने के सिलसिले में मिले थे. और तभी से दोनों एक दूसरे को दिल भी दे बैठे. (Photo Credit - Instagram)
नेहा कक्कड़(Neha Kakkar) ने शादी के बाद पहली लोहड़ी मनाई है जिसकी तस्वीरें उन्होंने अपने फैंस के साथ शेयर की हैं. इन तस्वीरों में नेहा बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. (Photo Credit - Instagram)
नेहा कक्कड़ के साथ तस्वीरों में और भी लोग नज़र आ रहे हैं. और नेहू प्रीत की इस पहली लोहड़ी पर हर कोई सजा धजा नज़र आ रहा है. (Photo Credit - Instagram)