Bollywood Celebs From Reality Show: रियलिटी शो हारकर भी जीते लोगों के दिल, आज बॉलीवुड में बड़ा नाम हैं ये सेलेब्स
नेहा कक्कड़ बॉलीवुड की सुपरस्टार सिंगर हैं. उन्होंने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर गाने गाए हैं. नेहा कक्कड़ कभी इंडियन आइडल में बतौर कंटेस्टेंट आई थीं. शो हारीं लेकिन अपने जज्बे को जिंदा रखा. अब आलम ये है कि नेहा जिस रियलिटी शो में कभी कंटेस्टेंट थीं, आज उसी शो की जज हैं.
आयुष्मान खुराना साल 2002 में एक रियलिटी शो में कंटेस्टेंट थे. शो का नाम था पॉपस्टार. वह शो आयुष्मान जीत नहीं पाए थे, आज आयुष्मान बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं.
संगीत की दुनिया में विशाल और शेखर की जोड़ी फेमस है. इस जोड़ी के शेखर साल 1997 में जी टीवी के सिंगिंग रियलिटी शो सारेगामापा में नजर आए. वह शो वह जीत नहीं पाए थे लेकिन भविष्य में खूब नाम कमाया.
बानी जे बिग बॉस में कंटेस्टेंट थीं. इससे पहले वह रोडीज में भी आई थीं. दोनों ही रियलिटी शो हारने वाली बानी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वह एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं.
पुनीत पाठक का नाम भी इस फेहरिस्त में शामिल है. पुनीत डांस इंडिया डांस नाम के रियलिटी शो में प्रतिभागी थे. वो शो हार गए लेकिन हिम्मत नहीं हारे. आज वह बॉलीवुड के चर्चित कोरियोग्राफर हैं.