Katrina Vicky Wedding: कैटरीना-विक्की की शादी के लिए पति Angad Bedi के साथ रवाना हुईं Neha Dhupia, शुरू हुए तीसरी प्रेग्नेंसी के चर्चे
Katrina Vicky Wedding: कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी के लिए बॉलीवुड स्टार नेहा धूपिया (Neha Dhupia) और अंगद बेदी (Angad Bedi) मुंबई से सवाई माधोपुर (Sawai Madhopur) के लिए रवाना हो गए हैं.
नेहा धूपिया और अंगद बेदी की तस्वीरें सामने आते है सोशल मीडिया पर छा गई हैं.
तस्वीरों का कारण है नेहा धूपिया का लुक. हर कोई नेहा धूपिया के इस लुक को देखने के बाद उनकी तीसरी प्रेग्नेंसी की चर्चा कर रहा है.
आपको बता दें कि नेहा धूपिया ने 3 अक्टूबर को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया है. ऐसे में पोस्ट प्रेग्नेसी बॉडी में नेहा धूपिया लूज और फ्री साइड कुर्ता कैरी करके निकली तो हर किसी को उनके बेबी बंप वाले दिन याद आ गए.
नेहा धूपिया इस दौरान ब्राइट ब्लू एथनिक लुक में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लह रही थीं.
नेहा धूपिया के इस लुक में उनकी ब्लैक एसेसीरीज जान डाल रही है.
इस दौरान नेहा धूपिया और अंगद बेदी ने एयरपोर्ट पर मैजूद पैपराजी को तमाम पोज दिए.
सामने आई तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि नेहा धूपिया का पोस्ट प्रेग्नेंसी ग्लो देखने लायक है.
आपको बता दें कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल सात फेरे लेने के लिए राजस्थान स्थित वेन्यू पहुंच चुके हैं. मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार आज से शादी की रस्में शुरू हो रही हैं.
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी को लेकर फैंस में काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आज से विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो जाएगी. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि पहले विक्की और कैटरीना (Vicky And Katrina) हिंदू रीति रिवाज से सात फेरे लेंगे और उसके बाद व्हाइट वेडिंग होगी.