Jug Jug Jeeyo के प्रमोशन के दौरान नीतू कपूर ने सबके सामने छूए अनिल कपूर कैपर, फोटोज़ वायरल
ABP Live | 16 Jun 2022 09:32 PM (IST)
1
अनिल कपूर, कियारा आडवाणी और नीतू कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जुग जुग जियो' का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं.
2
प्रमोशन के दौरान नीतू कपूर और कियारा आडवाणी ने अनिल कपूर के पैर छूए जिसकी फोटोज़ ख़ुद अनिल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
3
फोटो में दिख रहा है कि दोनों एक्ट्रेस अनिल कपूर के पैर छू रही हैं और एक्टर उन्हें खुशी-खुशी आशीर्वाद दे रहे हैं. फोटो शेयर करते हुए अनिल ने लिखा, 'आप पूछ रहे हैं ना कि प्रचार कैसा चल रहा है? तो...'
4
आपको बता दें अनिल कपूर, कियार आडवाणी, नीतू कपूर और वरुण धवन फिल्म में लीड रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म दो शादीशुदा कपल की शादीशुदा जिंदगी और तलाक तक की जर्नी पर आधारित है.
5
फिल्म का निर्देशन राज मेहता ने किया है. 'जुग जुग जियो' 24 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है.