Navya Nanda Photo: घर के गार्डन में चारपाई पर बैठ चाय की चुस्की लेती दिखीं नव्या नंदा, फैमिली संग शेयर की तस्वीरें
अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली नंदा इन दिनों दिल्ली में हैं. मंगलवार को ही उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर मां श्वेता बच्चन के साथ स्पॉट किया गया था. जिसके बाद वो दिल्ली पहुंचीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं दिल्ली की ठंड का मजा नव्या नंदा खूब ले रही हैं. अपने घर के गार्डन से उन्होंने खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वो आग के आगे हाथ सेकतीं नजर आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
चारपाई पर बैठीं नव्या नंदा चाय की चुस्की लेती दिख रही हैं और परिवार संग क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नव्या नंदा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उनमें से एक में वो पिता निखिल नंदा के साथ भी दिख रही हैं. नए साल का जश्न इस बार नव्या परिवार के साथ दिल्ली में ही मनाएंगीं. (फोटो – सोशल मीडिया)
नव्या सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. वहीं नव्या का ये अंदाज उनके फैंस को भी खूब पसंद आ रहा है. (फोटो – सोशल मीडिया)
नव्या नंदा की इन तस्वीरों पर फैंस खूब रिएक्शन दे रहे हैं और कमेंट कर रहे हैं. नव्या ने बॉलीवुड में फिलहाल एंट्री नहीं ली है बावजूद इसके सोशल मीडिया पर उनके अच्छे खास फॉलोअर हैं.