Shefali Shah से Rakhi तक, फिल्मों में अपने से बड़े एक्टर्स की मां बन चुकी हैं ये अभिनेत्रियां
एक्ट्रेस नरगिस ने महज 28 साल की उम्र में खुद से दो बड़े एक्टर्स, सुनील दत्त और राजेंद्र कुमार. की मां का रोल प्ले किया था.
दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी तमिल फिल्म मूंदरू मुदिचु में अपने से 15 साल बड़े रजनीकांत की सौतेली मां बनी थीं.
फिल्म अग्निपथ में रोहिणी हतांगड़े ने अमिताभ बच्चन की मां का रोल प्ले किया था. रोहिणी भी उम्र में अमिताभ से काफी छोटी हैं.
विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म मिशन कश्मीर में सोनाली कुलकर्णी अपने से बड़े रितिक रोशन की मां के किरदार में नजर आई थीं.
अपने जमाने की मशहूर अभिनेत्री राखी रमेश सिप्पी की फिल्म शक्ति में अपने से 5 साल बड़े अमिताभ बच्चन की मां बनी थी.
रीमा लागू अब इस दुनिया में नहीं हैं. वह वास्तव फिल्म में खुद से एक साल बड़े संजय दत्त की मां बनी थीं.
फिल्म वक्त में शेफाली शाह अक्षय कुमार की मां बनी थी. अक्षय शेफाली से पांच साल बड़े हैं.
एक्ट्रेस सुप्रिया कर्णिक सुभाष घई की यादें फिल्म में रितिक रोशन की मां बनी थीं. वह रितिक से करीब साल भर छोटी हैं.