Nargis Fakhri On Ranbir Kapoor: जब रणबीर कपूर संग टूटे रिश्ते को लेकर नरगिस फाखरी ने तोड़ी थी चुप्पी, कह डाली थी ये बात!
Nargis Fakhri And Ranbir Kapoor Relationship: बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्री नरगिस फाखरी (Nargis Fakhri) अमेरिकी मॉडल से अभिनेत्री बनीं. नरगिस हमेशा से ही अपने खूबसूरत और ग्लैमरस अवतार से पर्दे पर छाई रहती हैं. साल 2011 की हिट फिल्म रॉकस्टार (Rockstar) से डेब्यू करने के बाद नरगिस को कई निर्देशकों की पसंदीदा एक्ट्रेस माना जाता है.
नरगिस ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हाउसफुल 3’, ‘मद्रास कैफे’, ‘अजहर’ जैसी कई यादगार फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं. खैर, बॉलीवुड में लोकप्रिय होने के अलावा नरगिस कई बी-टाउन सेलेब्स के साथ अपने लव अफेयर के लिए भी चर्चा में रह चुकी हैं.
रणबीर कपूर और नरगिस फाखरी ने इम्तियाज अली की 'रॉकस्टार' में अपनी सिजलिंग ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री से सभी को प्रभावित किया था. रणबीर ने नरगिस के साथ ऑफ-स्क्रीन दोस्ती का एक बड़ा बंधन भी साझा किया. हालांकि, ये बॉन्ड फिल्म के बाद तक नहीं टिक पाया.
फिल्म रॉकस्टार की शूटिंग के दौरान नरगिस फाखरी रणबीर कपूर के बेहद करीब आ गई थीं. फिल्म में उनकी केमिस्ट्री ने पर्दे पर धमाल मचा दिया था. हालांकि फिल्म रिलीज होने के बाद दोनों ने अपनी राहें अलग कर लीं थी.
नरगिस ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि, मेरे ख्याल से फिल्म रिलीज होने के कई साल बाद आपके लिए उन लोगों के साथ जुड़े रहना मुश्किल होता है जिनके साथ आपने काम किया था. मैं पहली बार इंडिया आई थी तो वो मेरे अच्छे दोस्त थे. उन्होंने यहां एडजस्ट होने में मेरी मदद की.’