Mumtaz Discharge : 7 दिन इस दर्द में रहीं मुमताज़, बोलीं '25 साल पहले हुए ब्रेस्ट कैंसर की वजह से...'
दिग्गज एक्ट्रेस मुमताज़ को बीते दिनों डायरिया की शिकायत के बाद ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट करवाया गया था. कुछ दिन के इलाज के बाद एक्ट्रेस डिस्चार्ज हो गई हैं. Photo Credit - Mumtaz Fan Page
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद मुमताज़ ने ई-टाइम्स से बात करते हुए हेल्थ अपडेट दिया है.
मुमताज़ ने कहा, ' मैं Irritable Bowel Syndrome और Colitis से जूझ रही हूं. अचानक मुझे डायरिया हो गया जो दवाइयों से भी ठीक नहीं हो रहा था . आखिर में मुझे हॉस्पिटल में एडमिट करवाना ज़रूरी हो गया. 7 दिन लगा मुझे नॉर्मल होने में'
ये 7 दिन मुमताज़ के लिए भी आसान नहीं थे. एक्ट्रेस ने बताया, ' मेरी स्किन की वजह से मुझे बहुत दिक्कत हुई. एक इरायिन होने के नाते मेरी स्किन बहुत सॉफ्ट है'.
'पूरे हफ्ते मुझे ड्रिप चढ़ाई गई. ड्रिप केवल मेरे सीधे हाथ से ही चढ़ाई जा सकती थी. मेरे बाएं हाथ का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था, क्योंकि मेरे लिम्फ नोड्स को निकाल दिया गया था जब मुझे 25 साल पहले ब्रैस्ट कैंसर हुआ था.'