कोई है मिस्टर परफेक्शनिस्ट तो कोई है बॉलीवुड का खिलाड़ी...शाहरुख खान से लेकर सैफ अली खान तक को फैंस ने दिए हैं ये खास नाम
बात सबसे पहले इस वक्त बॉलीवुड के सबसे सीनियर एक्टर धर्मेंद्र की करते हैं. धर्मेंद्र को उनके चाहने वाले प्यार से हीमैन कहकर पुकारते हैं. उनके बाजुओं की ताकत, परफेक्ट फिजिक और दमदार आवाज़ की बदौलत उन्हें ये खास नाम दिया गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अमिताभ बच्चन को भी उनके फैंस ने खास नाम दिया है और ये नाम है शहंशाह. फिल्म शहंशाह में वो गरीबों के मसीहा के रोल में नजर आए थे और उनके रोल को इतना पसंद किया गया कि उन्हें इसी नाम से पुकारा जाने लगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
शत्रुघ्न सिन्हा का नाम जो उन्हें उनके चाहनेवालों ने दिया है वो बेहद अलग है. ना ही मैन और ना ही शहंशाह बल्कि उन्हें बॉलीवुड के शॉटगन के नाम से पुकारा जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
सलमान खान को कोई भाईजान कहता है तो कोई भाई कहकर पुकारता है......उनकी पर्सनेलिटी ही ऐसी है. जहां पहले उन्हें हर कोई सलमान भाई कहकर पुकारते थे तो वहीं बजरंगी भाईजान की रिलीज के बाद उन्हें हर कोई भाईजान ही कहता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अगर बॉलीवुड में कोई नवाब की बात करें तो उसका मतलब यही है कि वहां सैफ अली खान की बात हो रही है. सैफ को हर कोई छोटे नवाब के नाम से जानता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
ऋतिक रोशन को बेहद ही खास नाम उनके फैंस ने दिया है. उन्हें बॉलीवुड में ग्रीक गॉड कहा जाता है. इसके पीछे कारण है उनका लुक जो काफी हद तक ग्रीक गॉड से मिलता जुलता बताया जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अगर अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के शहंशाह हैं तो शाहरुख खान हैं बादशाह. जी हां....जब से शाहरुख खान ने बादशाह फिल्म की तो उन्हें बादशाह नाम ही दे दिया गया. और आज ये सुनते ही हर कोई समझ जाता है कि किसकी बात हो रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अगर बॉलीवुड का कोई खिलाड़ी है तो वो है अक्षय कुमार. खिलाड़ी, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, इंटरनेशनल खिलाड़ी, खिलाड़ी 786 जैसी फिल्मों मे नजर आने के बाद अक्षय कुमार को बॉलीवुड के खिलाड़ी का तमगा ही हासिल हो गया. (फोटो – सोशल मीडिया)