तू डाल-डाल मैं पात-पातः डालियों से लिपट Mouni Roy ने गिराई हुस्न की बिजलियां, ताजा तस्वीरों में दिखीं परियों सी खूबसूरत
मौनी रॉय यूं तो बेहद ग्लैमरस हैं और वो वेस्टर्न आउटफिट को काफी पसंद करती हैं, लेकिन मौनी को सबसे ज्यादा पसंद हैं साड़ी, और खास मौकों पर उनका साड़ी प्रेम दिख ही जाता है. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब फेस्टिव सीजन में मौनी साड़ी में कहर ढाती दिखाई दी हैं. लाइट गोल्डन साड़ी में मौनी बेहद ही खूबसूरत लग रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
ताजा तस्वीरों में उनका अंदाज बेहद खूब है. कभी डालियों पर झूलतीं मौनी रॉय तो पत्तियों से झांकती मौनी की ये तस्वीरें फैंस को खूब पसंद आ रही हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
यूं तो मौनी का हर अंदाज ही निराला होता है और इस बार तो उन्होंने हुस्न की बिजलियां ही गिरा दी हैं. मौनी रॉ उन एक्ट्रेसेस में से हैं जो साड़ी को इतनी स्टाइलिश तरीके से कैरी करती हैं कि देखने वाले देखते ही रह जाते हैं. (फोटो – सोशल मीडिया)
वही साड़ी से पहले मौनी ने लहंगे में कहर ढाया था. पीच कलर के लहंगे में मौनी बेहद ही खूबसूरत लगी थीं. (फोटो – सोशल मीडिया)