बावरी से लेकर अंजलि भाभी तक, Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah को बीच में ही छोड़ कर चले गए ये कलाकार
टेलीविजन के सबसे पॉपुलर शो में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah )को 13 साल पूरे हो चुके हैं. यह शो 2008 में शुरू हुआ था और तब से दर्शकों का मनोरंजन करता आ रहा है. इस शो में कई कलाकार आए और गए. आज जानते हैं कि वो कहां हैं. अब मोनिका भदौरिया को ही ले लीजिए
मोनिका ने शो में बावरी का किरदार निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी. वह 2013 से 2019 तक शो जुड़ी रहीं लेकिन फिर फीस की अनबन के चलते उन्होंने शो छोड़ दिया.
नेहा मेहता: नेहा शो में अंजलि भाभी के रोल में काफी पसंद की गई थीं. वह 12 सालों तक शो में ये किरदार निभाती रहीं लेकिन फिर उन्होंने ये छोड़ दिया. अब वह नए प्रोजेक्ट्स पर अपना ध्यान लगा रही हैं और गुजराती सिनेमा में भी काम कर रही हैं.उनकी जगह शो में सुनैना फौजदार अंजलि भाभी का किरदार निभा रही हैं.
भव्य गांधी: भव्य को टप्पू के रोल में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मिली थी. कई सालों तक वह इस शो से जुड़े रहे लेकिन फिर उन्हें लगा कि उन्हें शो से ज्यादा ग्रोथ नहीं मिल रही है तो उन्होंने शो छोड़ दिया. इन दिनों वह गुजराती फिल्मों में काम कर रहे हैं.
गुरु चरण सिंह: गुरु भी रोशन सिंह सोढ़ी के किरदार में काफी फेमस थे लेकिन कुछ पारिवारिक समस्या के चलते उन्होंने ये छोड़ दिया था. वह पूरा ध्यान इस समय अपनी फैमिली लाइफ पर लगा रहे हैं.
झील मेहता: झील ने शो में 2012 तक सोनू का रोल निभाकर पॉपुलैरिटी हासिल की थी लेकिन अपनी पढ़ाई के चलते उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. झील अब एक्टिंग में सक्रिय नहीं हैं.