Upcoming Web Series: 7 सुपरहिट वेब सीरीज के नए सीजन करेंगे दिसंबर महीने में जमकर एंटरटेनमेंट, 'Money Heist' से लेकर 'Aarya 2' की रिलीज डेट कर लें नोट
दिसंबर महीने में 7 सुपरहिट वेबसीरीज के नए सीजन रिलीज होने वाला हैं. मनी हाइस्ट, द विचर, आर्या सीजन 2 समेत कई नई वेब सीरिज ओटीटी पर रिलीज होने वाली हैं.
Money Heist का आखिरी सीजन नेटफ्लिक्स पर 3 दिसंबर से स्ट्रीम होगा. नए पार्ट में टोक्यो की मौत के आगे की कहानी को दिखाया जाएगा
The Expense का नया सीजन 10 दिसंबर को अमेजन प्राइम पर रिलीज किया जाएगा. साइंस फिक्शन पर आधारित वेब सीरिज में जबरदस्त नई दुनिया का एक्शन दिखाया जाएगा.
सुष्मिता सेन की आर्या का सीजन 2 एक बार फिर दर्शकों के बीच धूम मचाने आ रहा है. 10 दिसंबर को आर्या का नया सीजन रिलीज किया जाएगा.
नेटफ्लिक्स की चर्चित साइंस फिक्शन वेब सीरिज Lost in Space का नया सीजन 1 दिसंबर से स्ट्रीम होगा. करीब दो साल बाद इस वेब सीरिज का नया सीजन रिलीज किया जा रहा है.
रिचा चड्ढा. विवेक ऑबरॉय और आमिर बशीर Inside Edge का नया सीजन लेकर अमेजन प्राइम पर आ रहे हैं.
The Witcher का नया सीजन नेटफ्लिक्स पर 17 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.
कॉमेडी ड्रामा Emily In Paris का नया सीजन नेटफ्लिक्स पर 22 दिसंबर को रिलीज किया जाएगा.