रेंज रोवर से BMW तक, सुपरलग्जरी कारों के मालिक हैं भोजपुरी सिनेमा के ये सितारे
भोजपुरी सुपरस्टार्स अब सिर्फ भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं हैं. फिर चाहे वो मोनालिसा हों रवि किशन हों या फिर निरहुआ। कोई बॉलीवुड, कोई टेलीवीजिन तो कोई राजनीति में अपना नाम बना रहे हैं. यह सितारें आलीशान गाड़ियों के भी शौकीन हैं. ते चलिए इसी बात पर आज रूबरू कराते हैं उन्हीं स्टार्स से
पवन सिंह के पास Mercedes Benz GLE 250 D है, जिसकी कीमत करीब 75 लाख से 85 लाख के बीच है. इसके अलावा उनके पास टोयोटा फॉर्च्यूनर और महिंद्रा स्कॉर्पियो भी है.
दिनेश लाल यादव यानि निरहुआ के पास Toyota Crysta, BMW X5, Jaguar XF, और Mercedes Benz जैसी लग्जरी गाड़ियां है.
एक्टिंग के अलावा अपनी अदाओं का जादू बिखेरने वाली मोनालिसा के पास ऑडी की Q3 30 TFSI कार है. इस कार की कीमत 35 से 40 लाख के बीच बताई जाती है, जिसे उन्होंने काफी मेहनत से खरीदा है.
भोजपुरी के जाने माने कलाकार मनोज तिवारी के पास ऑडी की Q7, इनोवा, मर्सिडीज बेंज, होंडा सिटी और फॉर्च्यूनर कार है.
भोजपुरी ब्यूटी क्वीन आम्रपाली दुबे इंडस्ट्री में आज किसी पहचान की मोहताज़ नहीं हैं. उनके पास एक से एक कार कलेक्शन है, जिनमें रेंज रोवर, बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर जैसी कारें हैं.