Sridevi के प्यार में पागल थे Mithun Chakrabarty लेकिन इस वजह से नहीं कर पाए थे उनसे शादी
बॉलीवुड अभिनेता और अभिनेत्रियों के बीच अफेयर कोई नई बात नहीं है. ऐसे सैंकड़ों किस्से मिल जाएंगे जिनमें स्टार्स के बीच अफेयर और रोमांस की खबरें मिल जाएंगी. आज हम बात करेंगे 80-90 के दशक के सबसे चर्चित अफेयर्स में से एक मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakrabarty) और श्रीदेवी (Sridevi) के अफेयर के बारे में.
मिथुन नहीं मानें और आखिरकार श्रीदेवी के साथ उनका रिश्ता हमेशा-हमेशा के लिए टूट गया. वहीं तीसरी संतान के जन्म के बाद मिथुन अपनी फैमिली लाइफ में बिजी हो गए और इसके कुछ समय बाद श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी कर ली.
मिथुन अपनी पत्नी की ये हालत देखकर परेशान हो उठे. उन्होंने फैसला किया कि वह अपनी पत्नी को तलाक नहीं देंगे. उधर श्रीदेवी रिश्ते को ऑफिशियल बनाने का दबाव बना रही थीं.
इस बीच दोनों के अफेयर की भनक मिथुन की पत्नी योगिता बाली को लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योगिता ने दोनों के अफेयर की खबर सुनकर सुसाइड तक की कोशिश की.
इस फिल्म के बाद भी दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और दर्शकों के बीच इनकी जोड़ी छा गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्रीदेवी और मिथुन इतने करीब आ गए कि कहा जाने लगा कि इन्होंने गुपचुप शादी भी कर ली हालांकि शादी के बारे में दोनों ने चुप्पी साधे रखी.
दोनों ने राकेश रोशन की फिल्म 'जाग उठा इंसान' में पहली बार साथ काम किया था. इसी फिल्म के दौरान श्रीदेवी-मिथुन के बीच कुछ खिचड़ी पकने की खबरें आने लगीं.