जानिए कौन हैं मिर्ज़ापुर के गुड्डू पंडित की बीवी, जिन्हें मुन्ना भैया भी करते थे प्यार
मिर्जापुर में स्वीटी का किरदार निभाकर श्रिया पिलगांवकर ने मुन्ना भैया और गुड्डू पंडित के दिलों पर खूब छुरियां चलाई.
लेकिन पहले सीजन के आखिरी एपिसोड में मुन्ना भैया गुड्डू पंडित की वाइफ को गोली से उड़ा देते हैं और उनका चैप्टर वहीं क्लोज कर देते हैं.
बेशक श्रिया पिलगांवकर को मुन्ना भैया ने सीजन से उड़ा दिया हो, लेकिन एक बार जब किसी ने मिर्जापुर देख ली और स्वीटी भाभी को जान गए तो वह उनके बड़े फैन ना बने ऐसा हो ही नहीं सकता.
यह तो बात हुई मिर्जापुर की, अब बात करते हैं श्रिया पिलगांवकर की निजी जिंदगी की.
क्या आप जानते हैं श्रिया काफी टैलेंटेड हैं, उन्हें 5 भाषाओं का ज्ञान है. वह फ्रेंच, इंग्लिश, हिंदी, मराठी और जापानी भाषा जानती हैं.
भाषाओं का ज्ञान के अलावा एक्ट्रेस एक प्रोफेशनल सिमर भी हैं, साथ ही डांसिंग और सिंगिंग की वो बचपन से शौकीन रही हैं.
बेशक श्रिया को पॉपुलैरिटी मिर्जापुर से मिली हो लेकिन इस सीरीज से पहले वो शाहरुख खान की फिल्म फैन से बॉलीवुड जगत में डब्ल्यू कर चुकी थीं.