Milind Soman-Ankita Pics: उम्र में है 26 साल का फासला, फिर भी कपल गोल्स देते हैं मिलिंद सोमन और अंकिता, ये तस्वीरें हैं सबूत
कहते हैं कि प्यार की कोई उम्र नहीं होती. यह किसी भी उम्र में और कहीं भी हो सकता है. इस बात को सच कर दिखाया है एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने, जिनकी उम्र 56 साल है. हालांकि, उम्र के इस पड़ाव पर आने के बाद भी वह खुद से 26 साल छोटी अपनी पत्नी की तरह फिट हैं. मिलिंद सोमन और अंकिता एक दूसरे के लिए प्यार का इजाहर करने से नहीं डरते हैं. अक्सर दोनों सोशल मीडिया पर कपल गोल्स देते हैं. चलिए जानते हैं इनकी हैपनिंग लव स्टोरी के बारे में...
मिलिंद सोमन और अंकिता कोंवर की तस्वीरें अक्सर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. दोनों अक्सर फैंस के लिए कपल गोल्स सेट करते हैं.
अंकिता कोंवर (Ankita Konwar) ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी और मिलिंद की मुलाकात एक होटल में हुई थी. उस दौरान वह अपनी कलीग के साथ वहां ठहरी थीं.
इसके बाद वह उसी होटल के नाइटक्लब में उनसे मिलीं. दोनों ही एक-दूसरे से नजरें नहीं हटा पा रहे थे. कौन जानता था कि दोनों जिंदगी भर के लिए एक-दूजे का हाथ थाम लेंगे.
मिलिंद और अंकिता ने पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद शादी का फैसला लिया था.
मिलिंद सोमन ने 52 साल की उम्र में 26 साल की अंकिता कोंवर संग साल 2018 में शादी की थी.
मिलिंद सोमन आज दुनिया भर में सबसे फिट एक्टरों में से एक माने जाते हैं. वहीं फिटनेस के मामले में उनकी पत्नी अंकिता भी उन्हें टक्कर देती हैं.
यह दोनों एक रोमांटिंक कपल होने के साथ हैपनिंग कपल भी माने जाते हैं. दोनो ही एडवेंचरस लाइफ जीना पसंद करते हैं.