Mika Singh से लेकर Diljit Dosanjh तक, इन पंजाबी सिंगर्स ने बॉलीवुड में बनाया बड़ा नाम
मीका सिंह (Mika Singh) से लेकर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) तक, कई पंजाबी सिंगर्स ने बॉलीवुड में बड़ा नाम बनाया.
मीका सिंह ने अपनी आवाज से बॉलीवुड को कई नगीने दिए. दिल में बजी गिटार गाने ने तो इंडस्ट्री में धमाल मचा दिया था.
दिलजीत दोसांझ ने बतौर सिंगर अपने करियर की शुरुआत की थी. दिलजीत ने पंजाबी फिल्मों के साथ-साथ बॉलीवुड फिल्मों में भी अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया.
गुरु रंधावा ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री के साथ-साथ बॉलीवुड में भी अपना जलवा बिखेरा है. गुरु ने साल 2016 में बॉलीवुड में कदम रखा और उसके बाद उन्होंने लगातार कई हिट दिए. हाल में गुरु का नोरा फतेही के साथ डांस मेरी रानी रिलीज हुआ है.
जस्सी गिल ने पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमया. जस्सी गिल ने बॉलीवुड में फिल्म हिंदी मीडियम से कदम रखा था. जस्सी ने गुरु के साथ 'तेनु सूट सूट करदा' गाना गाया था.
गिप्पी ग्रेवाल को पंजाब में बच्चा-बच्चा जानता है. गिप्पी ने सिंगिंग के साथ-साथ एक्टिंग से लोगों के दिल में जगह बनाई है. गिप्पी ने बॉलीवुड में फिल्म 'सेकेंड हैंड हस्बैंड 'से डेब्यू किया था. गिप्पी ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में गाना भी गाया है.
हार्डी संधू ने बहुत ही कम समय में पॉपुलैरिटी हासिल की है. हाल ही में हार्डी का गाना बिजली-बिजली रिलीज हुआ है, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा कर रख दिया.
नेहा कक्कड़ ने मेहनत और काबिलियत के दम पर म्यूजिक इंडस्ट्री में नाम कमाया है. नेहा कक्कड़ ने बॉलीवुड को कई हिट गाने दिए हैं.