Met Gala 2021: कोई भूला इंसान और जानवर का फर्क तो किसी ने खुद पर लपेटी रंग बिरंगी रजाई, देखें Met Gala के रेड कार्पेट की झलक
न्यूयॉर्क में हर साल मेट गाला का इवेंट आयोजित होता है. ये पहला मौका था जब 2020 में कोविड के चलते इसका आयोजन नहीं हो सका. लेकिन इस बार भी इस इवेंट का आयोजन धूमधाम से किया गया है. (फोटो – सोशल मीडिया)
हर बार की तरह इस बार भी मेट गाला के रेड कार्पेट पर फैशन के अलग अलग रंग बिखरे जिन्हें देख कुछ दंग रह गए तो किसी ने पकड़ लिया अपना माथा. (फोटो – सोशल मीडिया)
सबसे पहले बात इस पोशाक की कर लेते हैं. आमतौर पर कहा जाता है कि कपड़े तन ढकने के लिए होते हैं और इस बात को किम कार्दशियन ने कुछ ज्यादा ही गंभीरता से लिया. (फोटो – सोशल मीडिया)
विनी हार्लो का ये अंदाज हमारी समझ से तो परे है. अगर आपको समझ आ जाए तो हमें जरूर बताइगा. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब इनके बारे में हम क्या कहें...भई...इंसान और जानवर में कुछ तो फर्क होना चाहिए. लेकिन यहां इस फर्क को खत्म करने की पूरी कोशिश हो रही है. (फोटो – सोशल मीडिया)
पॉप सिंगर रिहाना वैसे भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं और इस बार मेट गाला पर उनका ये अंदाज देख हर कोई हैरान है. आखिर इस कॉस्ट्यूम को हम नाम क्या दें? (फोटो – सोशल मीडिया)
वहीं रिहाना के साथ इस शख्स का अंदाज तो जरा देखिए, रंग बिरंगी रजाई ओढ़े ये जनाब पहुंच गए मेट गाला के रेड कार्पेट पर. (फोटो – सोशल मीडिया)
अब जरा इनका अंदाज भी देख लीजिए. इनके अंदाज ने भी मेट गाला के रेड कार्पेट को और भी खास बना दिया. (फोटो – सोशल मीडिया)