Ashi Singh Photos: लड़कों की तरह दिखने वाली 'मीत हुड्डा' आशी सिंह रियल लाइफ में किसी अप्सरा से नहीं हैं कम
जी टीवी के फेमस सरियल 'मीत' (Meet) की लीड एक्ट्रेस 'मीत हुड्डा' को भला कौन सीरियल लवर भूल सकता है. शो में टीवी एक्ट्रेस आशी सिंह (Ashi Singh) 'मीत हुड्डा' का किरदार निभा ऱही हैं. शो में मीत एक लड़के के गेटअप में दिखती हैं. छोटे बाल, लड़कों की तरह पहनावा और स्टाइल, डेयरिंग सब कुछ लड़कों की तरह. लेकिन क्या आप जानते हैं कि रील लाइफ मीत हुड्डा यानि आशी सिंह रियल लाइफ में कितनी ग्लैमरस और खूबसूरत हैं.
आशी सिंह मीत सीरियल से पहले फेमस शो 'ये उन दिनों की बात है' में भी नजर आ चुकी हैं. आशी ने इस सीरियल से भी इंडस्ट्री में अपनी खास पहचान हासिल की थी.
रील लाइफ में एक लड़के की तरह सिंपल जिंदगी जीने वालीं आशी सिंह रीयल लाइफ में बेहद ग्लैमरस हैं.
इस फोटो में आशी सिंह ब्लैक क्रॉर टॉप और शॉर्ट्स पहने दिलकश पोज देती दिख रही हैं.
आशी सिंह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैन्स के साथ अपनी नई-नई फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
ब्लू कलर का लंहगा पहले दुपट्टे को थामें हुए आशी सिंह इस तस्वीर में किसी अप्सरा से कम नहीं दिख रही हैं.
मीक फेम आशी सिंह की ये अदा उनके फैन्स के दिलों की धड़कनें बढ़ाने के लिए काफी है.
बता दें कि आशी सिंह को साल 2017 में उनके करियर का सबसे ब्रेक मिला था. आशी ने उस वक्त टीवी के शो ये उन दिनों की बात है को साइन किया था, जिसमें एक्ट्रेस एक स्कूल गर्ल का किरदार निभा रही थीं.
शो में नैना के किरदार को लोगों से खूब प्यार मिला, जब शो बंद हुआ तो आशी काफी दुखी भी हुई थीं.