In Pics: इस खूबसूरत हसीना की वजह से करिश्मा-अजय के रिश्ते में आई थी दरार, साथ में फिल्म करने से कर दिया था इनकार
अजय देवगन और करिश्मा कपूर एक समय पर एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों ने साल 1992 में आई फिल्म 'जिगर' में एक साथ काम किया था. यह फिल्म और करिश्मा-अजय की जोड़ी काफी हिट रही साबित हुई थी.
इस फिल्म के बाद करिश्मा और अजय ने एक साथ लगातार आई 4 फिल्मों में काम किया था. जिसमें 'संग्राम', 'शक्तिमान' 'धनवान' और 'सुहाग' में अपना जलवा दिखाया था. यह सभी फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर सफल हुई थीं.
हालांकि, फिल्म सुहाग के रिलीज होने के बाद यह जोड़ी हमेशा के लिए अलग हो गई. वैसे तो फिल्म की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आ गए थे. लेकिन किसी कारण उनका रिश्ता फिल्म की रिलीज होते ही टूट गया.
IMDbकी एक रिपोर्ट के मुताबिक, करिश्मा-अजय की जोड़ी 1997 में आई फिल्म में इश्क में नजर आनी वाली थी. लेकिन फिल्म में अपने अपोजिट अजय का नाम सुनकर करिश्मा ने इसके लिए मना कर दिया था. जिसकी वजह बनी थीं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला.
कहा जाता है कि करिश्मा और अजय का रिश्ता मनीषा कोइराला की वजह से ही टूटा था। क्योंकि करिश्मा से अलग होने के बाद अजय का नाम मनीषा के साथ जुड़ा था. यही वजह थी कि करिश्मा अजय के साथ कोई भी फिल्म नहीं करना चाहती थीं.
बाद में इश्क फिल्म में अजय की जोड़ी काजोल के साथ बनी और धीरे-धीरे दोनों रिलेशनशिप में आ गए. अजय ने काजोल से शादी कर ली और करिश्मा ने अपने बचपन के दोस्त संजय कपूर को अपना हमसफर चुना लेकिन कुछ सालों बाद दोनों का तलाक हो गया.