340 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं सुपरस्टार मामूट्टी, गैराज में खड़ी रहती हैं इतनी लग्जरी गाड़ियां
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार मामूट्टी रईसी के मामले में साउथ के अंबानी कहे जाते हैं. मामूट्टी अपनी अदायगी से लोगों को दीवाना तो बनाते ही हैं साथ ही उनसे जुड़े किस्से भी अखबारों के फ्रंट पेज पर छपते हैं.
मामूट्टी को मॉलीवुड का सुपरस्टार कहा जाता है. इनका नाम हाईएस्ट पैड एक्टर्स की लिस्ट में शुमार है. मामूट्टी 380 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं.
आपको बता दें मलयालम का यह सुपरस्टार लग्जरी गाड़ियों का बहुत बड़ा शौकीन है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इनके गैराज में आपको एक- दो या दस- पंद्रह नहीं बल्कि 369 महंगी गाड़ियां खड़ी मिलेंगी.
हर दिन यह सुपरस्टार अपनी महंगी महंगी गाड़ियों से सफर तय करते हैं. गाड़ियों को लेकर इनकी दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है.
केवल गाड़ियां ही नहीं मामूट्टी के पास कई आलीशान बंगले भी हैं. बात करें इनके नेटवर्थ की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह करीबन 340 करोड़ रुपये हैं.
मामूट्टी मलयालम इंडस्ट्री के इकलौते ऐसे अभिनेता है जिन्हें तीन बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है.
मामूट्टी अपनी फिल्मों के साथ-साथ कई बड़े ब्रांड्स को एंडोर्स भी करते नजर आते हैं. मामूट्टी जिस बंगले में रहते हैं उसकी कीमत तकरीबन ₹40000000 से भी कहीं ज्यादा है.