Mallika Sherawat से Dimple Kapadia तक, फिल्मों में काम करने को लेकर उनके ख़िलाफ थे इन एक्ट्रेस के पति
These Actress Husbands Were Against for Working in Films: डिंपल कपाड़िया ने 16 साल की छोटी सी उम्र में सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राजेश नहीं चाहते थे कि डिंपल शादी के बाद फिल्मों में काम करे. लेकिन डिंपल बिना तलाक लिए ही राजेश खन्ना का घर छोड़ कर चली गईं और दो बेटियों की मां बनने के बाद उन्होंने दोबारा अपना करियर शुरू किया.
एक्ट्रेस चित्रांगदा सिंह ने ज्योति रंधावा से शादी की थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनके पति को भी एक्ट्रेस के फिल्मी करियर से शिकायत थी. इसीलिए दोनों का तलाक हो गया था.
मल्लिका शेरावत ने कैप्टन करण गिल से शादी की थी. मीडिया रिपोर्उट्स के मुताबिक, मल्लिका के पति को ये मंज़ूर नहीं था कि वो शादी के बाद फिल्मों में काम करें. बाद में दोनों का तलाक हो गया था.
विमी ने अपने करियर के पीक पर पहुंचकर शादी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबक, उन्हें भी शादी की वजह से अपना करियर भुलाना पड़ा. लेकिन कुछ सालों बाद उन्होंने तलाक ले लिया. हालांकि, बाद में उनका करियर पहले की तरह बन नहीं पाया.
अपने ज़माने की मशहूर एक्ट्रेस राखी ने ग़ुलज़ार से शादी की. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शादी के कुछ सालों बाद ही राखी ने पति से अलग रहने का फैसला किया और फिर से अपने करियर पर ध्यान दिया.