Malaika Arora Chaiya Chaiya Song: जब छैयां छैयां गाने को शूट करते हुए बहने लगा था मलाइका अरोड़ा की कमर से खून
साल 1998 में एक फिल्म आई थी जिसका नाम था दिल से. इस फिल्म के निर्देशक थे मणिरत्नम. फिल्म तो सुपरहिट नहीं हुई लेकिन इसके एक गाने छैयां-छैयां को खूब पसंद किया गया. सालों ंबाद भी ये गाना लोगों के बीच सुना सुनाया जाता है.
छैयां-छैयां में पहली बार मलाइका अरोड़ा सिल्वर स्क्रीन पर नजर आई थीं.इस गाने ने उन्हें बॉलीवुड में स्थापित कर दिया था. मलाइका छैयां-छैयां गर्ल भी कहा जाने लगा था.
लोगों ने बड़े पर्दे पर इस गाने को देख खूब तालियां और सीटियां बजाई होंगी. लेकिन शायद ये किसी को अंदाजा भी ना हो कि इस गाने को शूट करने में मलाइका की कमर से खून बहने लगा था.
छैयां छैयां गाना चलती ट्रेन की छत पर फिल्माया गया था. कोरियोग्राफर को डर था कि कहीं डांस करते हुए मलाइका नीचे ना गिर जाएं. इस कारण से उनकी कमर में एक रस्सी बांध दी गई थी.
ट्रेन के चलने और लगातार डांस करने से मलाइका के कमर पर बंधी रस्सी रगड़ खाती रही. उन्हें दर्द महसूस हुआ लेकिन फिर भी वह नाचती रहीं.
गाने की शूटिंग पूरी होने के बाद जैसे ही मलाइका की कमर की रस्सी को खोला गया उनकी कमर से खून बहने लगा. खून बहता देखे उन्हें तुरंत उपचार के लिए भेजना पड़ गया था.