Malaika Arora से Deepika Padukone तक, पहले नाकाम रिश्ते के बाद इन एक्ट्रेसेस की ज़िंदगी में दोबारा प्यार ने दी थी दस्तक
बॉलीवुड में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिनका पहला रिलेशन या शादी सक्सेसफुल नहीं हो सका और उन्हें बुरे अनुभवों से गुजरते हुए रिश्ते को तोड़ना पड़ा और आगे बढ़ना पड़ा. हालांकि अब ये प्यार को एक और मौका देकर खुश हैं.
मलाइका अरोड़ा: मलाइका ने पहली शादी अरबाज़ खान से की थी. दोनों की शादी 19 साल बाद 2017 में टूट गई थी और इनका तलाक हो गया था. तलाक के बाद मलाइका की ज़िंदगी में अर्जुन कपूर आए और दोनों तकरीबन चार साल से रिलेशनशिप में हैं और खुश हैं.
दीपिका पादुकोण: दीपिका ने रणवीर सिंह से नवंबर 2018 में शादी की थी. दोनों ने शादी से पहले एक-दूसरे को छह साल तक डेट किया था. आपको बता दें कि रणवीर से पहले दीपिका रणबीर कपूर के साथ रिलेशन में थीं लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था. ब्रेकअप के बाद दीपिका ने रणबीर पर धोखा देने के आरोप लगाए थे और कहा था कि उन्होंने रणबीर को रंगे हाथ धोखा देते हुए पकड़ा था. इस रिश्ते के टूटने के बाद दीपिका डिप्रेशन में भी चली गई थीं.
करीना कपूर: करीना कपूर ने सैफ अली खान से 2012 में शादी की थी. सैफ को डेट करने से पहले करीना शाहिद कपूर के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन दोनों का ब्रेकअप हो गया था.
दीया मिर्जा: दीया की पहली शादी फिल्म प्रोड्यूसर साहिल सिंघा से हुई थी लेकिन फिर दोनों ने पांच साल के रिश्ते के बाद तलाक ले लिया था. तलाक के बाद दीया ने मुंबई के बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की. दोनों ने इसी साल 15 फरवरी को शादी की थी. हाल ही में दीया अपने पहले बच्चे को जन्म देने के चलते सुर्खियों में हैं.
बिपाशा बसु: बिपाशा जॉन अब्राहम के साथ तकरीबन 9 साल तक रिलेशनशिप में थीं लेकिन फिर दोनों का ब्रेकअप हो गया. ब्रेकअप के बाद बिपाशा ने टीवी स्टार करण सिंह ग्रोवर से शादी की थी.