ओवरसाइज्ड़ Ripped Jeans में स्पॉट हुईं Malaika Arora, दिखा बेहद स्टाइलिश अंदाज़
इससे पहले मलाइका बहन अमृता अरोड़ा की पार्टी में जिस लुक में पहुंची थीं उसको लेकर भी वो खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं.
वहीं व्हाइट स्पोर्टी शूज़ के साथ साथ कोरोना को ध्यान में रखते हुए उन्होंने मास्क भी लगाया हुआ था.
मलाइका के ओवरऑल लुक की बात करें तो मलाइका ने बालों को खुला रखा था, व्हाइट स्लीवलेस स्पोर्टी टॉप और लाइट ब्लू लूज़ रिप्ड जींस में वाकई मलाइका कहर ढा रही थीं.
ओवरसाइज़्ड लूज़ रिप्ड जींस में मलाइका जब घर से निकलीं तो उन्हें देखने वाले देखते ही रह गए. हालांकि मलाइका सज धज कर कहां जाने के लिए निकली थीं ये कोई नहीं जानता.
मलाइका अरोड़ा गुरुवार शाम अपने घर के पास स्पॉट की गई जहां उनका अंदाज़ देखने लायक था. मलाइका बेहद ही स्टाइलिश लुक में नज़र आईं.
इस पार्टी में मलाइका रेड कलर के आउटफिट में पहुंची थीं जो काफी अलग था. दरअसल, ये जिम आउटफिट की तरह था जिसे मलाइका ने पार्टी के लिए चुना. हालांकि उन्होंने स्टाइलिश हील्स, वॉच गॉर्जियस बैग और अपने स्टाइस से इसे पार्टी आउटफिट बना ही दिया.
इस पार्टी में मलाइका के साथ साथ करण जौहर और अर्जुन कपूर भी नज़र आए. अर्जुन और मलाइका ने साथ में फोटो खिंचवाते हुए रोमांटिक पोज़ दिए. जो खूब वायरल हो रहे हैं.