मुबंई में अपने पेट डॉग कैस्पर को लेकर क्लिनिक पहुंचीं मलाइका अरोड़ा, ये तस्वीरें आईं सामने, देखें
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क | 24 May 2021 02:16 PM (IST)
1
मुंबई में इन दिनों लॉकडाउन है. ऐसे में शूटिंग और काम सब ठप है. सभी सितारे अपने घरों में बंद हैं. कुछ सितारे कभी-कभी नज़र आ जाते हैं और उन्हीं में से एक हैं मलाइका अरोड़ा.
2
मलाइका अरोड़ा कई बार वॉक करने सड़कों पर निकल जाती हैं तो उनकी झलक फैंस को मिल जाती है.
3
आज मलाइका अपने पेट डॉग को लेकर क्लिनिक पहुंचीं. क्लिनिक से उनकी ये तस्वीरें सामने आई हैं.
4
मलाइका अपनी फिटनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं.वो योगा क्लास चलाती हैं और ऑनलाइन भी लोगों को सिखाती हैं. लॉकडाउन में भी मलाइका लगतार अपनी फिटनेस पर फोकस कर रही हैं.
5
मलाइका की इस पेट डॉग का नाम है कैस्पर, उसकी तस्वीरें ये एक्ट्रेस शेयर करती रहती हैं.
6
(Photos- Manav Mangalani)