एक्सीडेंट के बाद काम पर लौटीं मलाइका अरोड़ा, होटल के किचन में शेफ बनीं दिखीं
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा पिछले कुछ दिनों से काफी सुर्खियों में रह रही हैं. हाल ही में हुए एक्ट्रेस के एक्सीडेंट के बाद फैंस चिंता में आ गए थे. हालांकि अब मलाइका को इस हाल में देख वह राहत की सांस ले सकेंगे. एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही हैं.
सामने आई तस्वीरों में मलाइका अरोड़ा शेफ बनी हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पिक्चर्स में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस खाना बनाती नजर आ रही हैं.
बता दें कि हाल ही में मलाइका अपने रेस्टोरेंट पहुंची थीं, जहां से उनकी ग्लैमरस झलकियां देखने को मिली हैं.
इस दौरान एक्ट्रेस ने ऑफ शोल्डर व्हाइट टॉप पहना है और इसके साथ उन्होंने ब्राउन स्कर्ट कैरी किया है. इंटरनेट पर उनका यह अंदाज काफी वायरल हो रहा है.
आपको बता दें कि पिछले दिनों मलाइका को एक्सीडेंट के बाद गंभीर चोट आई थी. उन्होंने अस्पताल में एडमिट किया गया था. हालांकि अब वह बिल्कुल स्वस्थ हैं.
एक्सीडेंट के बाद मलाइका अपने काम पर भी वापसी कर चुकी हैं. इसकी जानकारी बीते दिन उन्होंने एक पोस्ट के जरिए दी थी, जिसमें वह अपने लेग्स फ्लॉन्ट कर रही थीं.