Arbaaz Khan से तलाक के बदले Malaika Arora को एलिमनी में मिले थे इतने करोड़ रुपए?
बहरहाल, तलाक के बाद मलाइका अरबाज का घर छोड़कर नए घर में शिफ्ट हो गई थीं जो कि बांद्रा में स्थित एक अपार्टमेंट है. इस अपार्टमेंट में वह अपने बेटे अरहान के साथ रहती हैं. अरहान अब 18 साल के हो चुके हैं.
हालांकि, ना अरबाज ना मलाइका ने इस बारे में मीडिया के सामने बात की कि एलिमनी के तौर पर कितने रुपए में सेटलमेंट हुआ था. हां एक बार मलाइका की वकील वंदना शाह ने एक न्यूज पोर्टल से इस बारे में सिर्फ इतना कहा था कि एलिमनी बहुत ही कॉन्फिडेंशियल विषय होता है तो इसपर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कहा जाता है कि मलाइका ने अरबाज से तलाक के बदले 10 करोड़ की डिमांड की थी. वह इससे कम रकम नहीं चाहती थीं और अरबाज ने फिर उन्हें एलिमनी में 15 करोड़ रुपए दिए थे.
तलाक के बदले मलाइका को अरबाज ने कितनी एलिमनी दी थी. इसको लेकर भी कई तरह की खबरें इनके डिवोर्स के समय सुनने को मिली थीं.
दोनों ने 2016 में अलग होने की घोषणा कर दी थी. इसके बाद इन्हें 2017 में कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी थी. तलाक के बाद बेटे अरहान की कस्टडी मलाइका को सौंपी गई थी.
बॉलीवुड के बेहतरीन कपल्स में एक रही अरबाज खान(Arbaaz Khan) और मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) की जोड़ी 2017 में टूट गई थी. दोनों ने 18 साल की शादी के बाद आपसी सहमति से एक-दूसरे से तलाक ले लिया था.