कैसे Arjun Kapoor के करीब आईं थी शादीशुदा Malaika Arora? ऐसे परवान चढ़ी थी इनकी मोहब्बत
12 साल छोटे अर्जुन को डेट करने की वजह से मलाइका कई बार ट्रोल भी हुई हैं लेकिन उन्हें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है.
बॉलीवुड में कई सेलेब्स की प्रेम कहानियां चर्चा में रहती हैं. इनमें से एक प्रेम कहानी मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर की भी है.
मलाइका और अर्जुन फिर रिश्ते के प्रति ओपन हो गए. दोनों वेकेशन से लेकर पार्टी तक में साथ जाने लगे और इस तरह से ये प्रेम कहानी परवान चढ़ी.
मलाइका के तलाक के बाद अर्जुन ने उनके साथ एक फैशन शो में शिरकत कर सबको चौंका दिया था.
दोनों ने तब खुलकर कुछ नहीं कहा क्योंकि मलाइका तब अरबाज की पत्नी हुआ करती थीं.
अर्जुन का फ्रेंड सर्किल भी मलाइका से जुड़ा हुआ था. करीना कपूर, करिश्मा कपूर, अमृता अरोड़ा अर्जुन की भी दोस्त हैं. ऐसे में अर्जुन की मलाइका में दिलचस्पी बढ़ी.
कहा जाता है कि मलाइका तभी अर्जुन पर फिदा हो गईं थीं जब वह अपनी डेब्यू फिल्म 'इश्कजादे' की तैयारी को लेकर सलमान खान से मिलने आया करते थे.
मलाइका कभी अरबाज खान की पत्नी हुआ करती थीं लेकिन 2017 में दोनों ने अपनी शादी को खत्म कर दिया था.
अरबाज से तलाक के बाद मलाइका को अपने बेटे अरहान की कस्टडी मिली. तलाक के बाद मलाइका ने अर्जुन कपूर के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक कर हंगामा मचा दिया था.