Maldives में रोमांटिक हॉलीडे बिताकर मुंबई लौटे Malaika Arora – Arjun Kapoor, एयरपोर्ट पर दोनों का दिखा ऐसा अंदाज
पिछले 4 दिनों से मालदीव में वेकेशन इन्जॉय कर रहे मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर अब मुंबई वापस लौट आए हैं. रविवार रात को ये कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ.
इस दौरान दोनों का अंदाज देखने लायक था. अर्जुन हर बार की तरह ऑल इन ब्लैक लुक में दिखे तो वहीं मलाइका ने फिर से सारी लाइमलाइट चुरा ली.
मलाइका अरोड़ा इस दौरान रिप्ड जींस, ब्रालेट पर जैकेट कैरी किए हुए नजर आईं. और हमेशा की तरह उनका स्टाइल सभी को पसंद आया.
इस बार इस वेकेशन पर मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों ही काफी बिंदास नजर आए. अर्जुन कपूर ने अपने ह़ॉलीडे की कई वीडियो भी शेयर की है.
रविवार को शेयर इस वीडियो में मलाइका और अर्जुन दोनों पूल में साइकलिंग करते नजर आए थे.
इसके अलावा भी ये पहला मौका है जब मलाइका और अर्जुन एक दूसरे के साथ इतने बेफिक्र नजर आए हैं. दोनों ने एक दूसरे के साथ कई तस्वीरें भी शेयर की हैं.