बॉलीवुड की ये हसीनाएं बाप-बेटे दोनों के संग ऑन स्क्रीन कर चुकी हैं रोमांस, लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल
बात आज ऐसी एक्ट्रेसेस की जिन्होंने बॉलीवुड में बाप-बेटे दोनों की जोड़ी के साथ काम किया है. जी हां, बॉलीवुड में कुछ ऐक्ट्रेसेस ऐसी भी हैं जो ना सिर्फ एक्टर्स के साथ बल्कि इनके बेटों के साथ भी काम कर चुकी हैं. इस लिस्ट में माधुरी (Madhuri Dixit) से लेकर श्रीदेवी (Sridevi) तक का नाम है...आइए देखते हैं.
माधुरी दीक्षित : बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी भी बड़े पर्दे पर पिता-पुत्र के साथ रोमांस कर चुकी हैं. माधुरी ने विनोद खन्ना के साथ साल 1988 में आई फिल्म ‘दयावान’ की थी. इस फिल्म में माधुरी और विनोद ने काफी इंटिमेट सीन दिए थे. इसके बाद माधुरी विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ भी साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म ‘मोहब्बत’ में नज़र आई थीं.
हेमा मालिनी : एक्ट्रेस हेमा मालिनी बॉलीवुड के लीजेंड्री स्टार राज कपूर साहब के साथ साल 1968 में आई फिल्म सपनों के सौदागर में दिखाई दी थीं. आपको बता दें कि कुछ सालों बाद हेमा राज कपूर साहब के बेटे रणधीर कपूर के अपोजिट भी फिल्म ‘हाथ की सफाई’ नज़र आई थीं.
श्रीदेवी : एक्ट्रेस श्रीदेवी भी बड़े पर्दे पर साउथ के सुपरस्टार अक्किनेनी नागेस्वर राव के साथ फिल्म ‘प्रेमअभिषेकन’ में काम कर चुकी हैं. वहीं, श्रीदेवी बॉलीवुड की एपिक फिल्म ‘खुदा गवाह’ में अक्किनेनी नागेस्वर राव के बेटे नागार्जुन के साथ भी काम कर चुकी हैं.
रीना रॉय : एक्टर शत्रुघन सिन्हा के साथ कथित अफेयर के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाले रीना रॉय भी सुनील दत्त और संजय दत्त के साथ फिल्मों में आ चुकी हैं. रीना ने सुनील दत्त साहब के साथ फिल्म राज तिलक, दर्द, नागिन और मुकाबला जैसी फिल्मों में काम किया था. वहीं, रीना, संजय दत्त की डेब्यू फिल्म रॉकी में भी नज़र आई थीं.
रानी मुखर्जी : एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ने अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म ‘ब्लैक’ और अभिषेक बच्चन के साथ फिल्म ‘बंटी और बबली’ समेत कई फिल्मों में काम किया है.