हमारी आधूरी कहानी: Madhuri Dixit ने अपने परिवार के दवाब के कारण तोड़ा था Sanjay Dutt से रिश्ता
बॉलीवुड हस्तियों की रियल लाइफ लव स्टोरी में संजय दत्त और माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी भी चर्चा में रही है और आखिर हो भी क्यों न इस जोड़ी की बात ही कुछ ऐसी थी. दोनों की केमेस्ट्री रील लाइफ में तो हिट थी, लेकिन इनकी केमेस्ट्री के चर्चे रियल लाइफ में ज्यादा हुआ करते थे.
90 के दशक में संजय और माधुरी के प्यार के किस्से बहुत मशहूर थे. लेकिन इनकी मोहब्बत में आखिरकार दरार आ गई. दरअसल बहुत कम समय में संजय दत्त ने अपना परचम लहरा दिया था. संजय सोहरत के उस मुकाम पर थे कि उनका नाम 90 के दशक की कई खूबसूरत एक्ट्रेस के साथ जुडा. जिसमें सबसे ऊपर था माधुरी दीक्षित का नाम.
बॉलीवुड के बाबा और धक-धक गर्ल फिल्म थानेदार की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म के सेट पर दोनों एक-दूसरे के करीब आ गए. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों एक-दूसरे को बेइंतहा प्यार करने लगे थे. इतना ही नहीं इस जोड़ी का बिग स्क्रिन पर भी अपना अलग ही जलवा था. दोनों ने साजन और खलनायक जैसी महान फिल्मों में साथ काम किया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये भी कहा जाता है कि दोनों शादी तक करने वाले थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किसी डायरेक्टर ने बताया था कि संजय दत्त माधुरी दीक्षित को आई लव यू कहते रहते थे. हर समय माधुरी के पीछे दीवानों की तरह धूमते रहते थे. साल 1993 में दोनों का रिश्ता टूटने लगा था. जब संजय दत्त को मुंबई सीरियल ब्लास्ट केस में अरेस्ट किया. ये सब देख माधुरी ने उनसे पल्ला झाड़ लिया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, संजय ने भी आगे चलकर इस बात से साफ इनकार कर दिया था कि उनके और माधुरी के बीच कुछ है.
कहा जाता है कि माधुरी ने ये सब अपनी फैमली के दवाब के कारण किया था. नतीजा ये हुआ की संजय दत्त और माधुरी के बीच रिश्ते में दरार आ गई. फिर संजय दत्त ने भी माधुरी से नाता तोड़ लिया.