Madhuri Dixit से लेकर Anushka Sharma तक, तीनों Khan’s के साथ काम कर चुकी हैं यह बॉलीवुड एक्ट्रेसेस
किसी भी बॉलीवुड एक्ट्रेस का सपना होता है कि उन्हें करियर में कभी ना कभी बॉलीवुड के चर्चित सुपरस्टार शाहरुख़ खान (Shah Rukh Khan), सलमान खान (Salman Khan) और आमिर खान (Aamir Khan) में से किसी एक स्टार के साथ काम करने का मौक़ा ज़रूर मिले. हालांकि, आज जिन एक्ट्रेसेस के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं उन्हें एक दो नहीं बल्कि तीनों खान के साथ काम करने का मौक़ा मिला है. आइए डालते हैं एक नज़र...
कैटरीना कैफ: एक्ट्रेस कैटरीना कैफ भी आमिर खान के साथ फिल्म ‘धूम 3’, शाहरुख़ खान के साथ ‘जीरो’ और सलमान खान के साथ ‘एक था टाइगर’ समेत कई फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं.
काजोल : 90 के दौर की चर्चित एक्ट्रेस काजोल भी आमिर खान के साथ फिल्म 'फना', शाहरुख़ खान के साथ फिल्म 'बाज़ीगर' और सलमान खान के साथ फिल्म 'जब पार किया तो डरना क्या' में नज़र आ चुकी हैं.
माधुरी दीक्षित : 80-90 के दौर की चर्चित एक्ट्रेस रहीं माधुरी दीक्षित भी फिल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान खान के साथ नज़र आ चुकी हैं. वहीं, आमिर खान के साथ फिल्म ‘दिल’ और शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘देवदास’ में माधुरी की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सराहा था.
अनुष्का शर्मा : एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा भी फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ में शाहरुख़ खान के साथ नज़र आई थीं. वहीं, फिल्म ‘सुल्तान’ में एक्ट्रेस के अपोजिट सलमान खान थे. इसके साथ ही फिल्म ‘पीके’ में आमिर खान और अनुष्का शर्मा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.
करिश्मा कपूर : एक्ट्रेस करिश्मा कपूर का नाम उन एक्ट्रेसेस में शुमार है जिन्होंने अपने करियर में बॉलीवुड के तीनों सुपरस्टार्स के साथ काम किया है. इनमें से सलमान खान के साथ करिश्मा फिल्म ‘अंदाज़ अपना अपना’ में नज़र आ चुकी हैं, वहीं, शाहरुख़ खान के साथ फिल्म ‘दिल तो पागल है’ और आमिर खान के साथ फिल्म ‘राजा हिन्दुस्तानी’ काफी पॉपुलर रही थी.