एक्सप्लोरर
(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
मम्मी Anushka Sharma के साथ पापा Virat Kohli का मैच देखने अहमदाबाद पहुंचीं नन्हीं Vamika
1/7

वहीं वामिका के जन्म के कुछ समय बाद इस प्यारे से कपल ने बेटी को हाथ में लिए हुए तस्वीर शेयर करते हुए नाम का खुलासा किया था.
2/7

11 जनवरी को अनुष्का शर्मा(Anushka Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) के घर नन्हीं परी का जन्म हुआ था जिसका नाम दोनों ने बड़े प्यार से वामिका(Vamika) रखा है. वहीं वामिका अभी डेढ़ महीने की हैं लेकिन अभी से उनकी ट्रैवलिंग भी शुरु हो गई है. मम्मी अनुष्का के साथ वामिका अहमदाबाद पहुंच गई हैं.
3/7

11 जनवरी को जब वामिका का जन्म हुआ तो विराट ने खुशखबरी खुद अपने फैंस से साझा की थी. साथ ही उनकी प्राइवेसी को बनाए रखने की अपील भी पैपराज़ी से की गई थी.
4/7

हालांकि स्टेडियम में अनुष्का नजर नहीं आईं लेकिन हो सकता है कि इस मैच के बाकी बचे दिनों में वो क्रिकेट स्टेडियम में नज़र आ जाएं.
5/7

अनुष्का और विराट की लाडली का नाम वामिका है जो देवी दुर्गा का ही एक स्वरूप है. कहते हैं अर्धनारीश्वर में नारी स्वरूप को वामिका कहा जाता है.
6/7

अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट मैच खेला जा रहा है. बुधवार को पहले दिन का मैच खेला गया. और मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इसी दिन अनुष्का और वामिका अहमदाबाद पहुंची हैं.
7/7

वहीं प्रेग्नेंसी के दौरान अनुष्का ने खुद का पूरा ख्याल रखा और वो काफी फिट नज़र आई थीं. प्रेग्नेंसी ही नहीं बल्कि डिलीवरी के बाद भी उन्होंने अपना वज़न काफी मेंटेन कर रखा है जिससे उनके फैन काफी इम्प्रेस नज़र आ रहे हैं.
Published at :
और देखें
Advertisement
Advertisement


























