10 हफ्तों में बेटी को जन्म देने वाली हैं लीजा हेडन, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कही इमोशनल बात
अभिनेत्री लीजा हेडन बहुत जल्द अपनी तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में ये एक्ट्रेस अपने फैंस के सआथ अपनी बेबी बंप तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. हाल ही में एक बार फिर से लीजा ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की हैं और इमोशनल पोस्ट लिखा है.
लीजा ने कैप्शन में लिखा- ‘क्या और भी महिलाएं अपने आने वाले बेबी को लेकर नर्वस हैं जबकि आपका एक बेबी पहले ही आपकी गोद में है. मैं उसके इमोशन्स को समझ रही हूं. कैसे वह महसूस करेगा जबकि वह कुछ अभी बोलना सीख रहा है. बेबी बॉय तुम्हें बहुत प्यार करते हैं और हमेशा करेंगे, तब भी जब 10 हफ्तों में तुम्हारी बहन आ जाएगी.’
सामने आई इस तस्वीरें में लीजा ने छोटे बेटे को गोद में रखा है और साथ ही ऑरेंज कलर की बिकिनी में बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. हालांकि इस फोटो के साथ लीजा ने बताया कि वह आने वाले बेबी को लेकर थोड़ी नर्वस हैं.
फैंस लीजा के इस पोस्ट पर खूब प्यार बरसा रहे हैं और खूब लाइक और शेयर कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले लीजा के दो बेटे और इस बार लीजा ने प्रेग्नेंसी के ऐलान के साथ साथ ये भी बता दिया था कि वो बेटी को जन्म देने वाली हैं.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि लीजा बीच पर बिकिनी पहने अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. (Photo Credit: @lisahaydon)
इससे पहले लीजा ने अपनी जींस के बटन खोलर बेबी बंप फ्लॉन्ट किया है. साथ ही कैप्शन में उन्होंने अपने होने वाले बच्चे का जेंडर लड़की बताया है. (Photo Credit: @lisahaydon)
फैंस लीजा के इस बेबाक अंदाज को बेहद पसंद कर रहे हैं. बता दें कि इससे पहले लीजा के दो बेटे हैं. (Photo Credit: @lisahaydon)
अभिनेत्री करीना कपूर खान और अनुष्का शर्मा के बाद अब बॉलीवुड अभिनेत्री लीजा हेडन बहुत जल्द तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं. ऐसे में लीजा ने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते खास तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं.