इन शानदार कारों की मालकिन हैं Bharti Singh, देखें फोटोज
भारती सिंह टीवी इंडस्ट्री की सबसे बेहतरीन कॉमेडियन और टीवी हस्तियों में से एक हैं. उन्होंने स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में अपना करियर शुरू किया और अपनी अद्भुत प्रतिभा से लोगों के दिलों में जगह बनाई.
भारती सिंह ने कई तरह के रियलिटी शो में अपने अंदाज से लोगों को खूब हंसाया. साथ ही कई शो का हिस्सा भी बनी जैसे झलक दिखला जा, नच बलिए और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी.
भारती सिंह एक शानदार जीवन जीती है और उसके पास महंगी कारों का काफी अच्छा कलेक्शन है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वो एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू X7 की माल्किन हैं.
इसी के साथ भारती सिंह के पास बीएमडब्ल्यू X7 के अलावा दो लग्जरी कारें भी हैं, जिनमें एक मर्सिडीज बेंज जीएल-350 शामिल है. आपको बता दें, भारती सिंह को कारों का खूब शौक है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी ब्लैक BMW X7 की कीमत 95.84 लाख रुपये से शुरू होकर 1.67 करोड़ रुपये तक जाती है.
उनके पास एक ऑडी क्यू5 भी है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ऑडी क्यू5 की कीमत 50.27 लाख रुपये से शुरू होकर 56.26 लाख रुपये तक जाती है. इसी के साथ मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Q5 के डीजल की कीमत ₹ 50.27 लाख ₹ 56.26 लाख के बीच है.