Laal Singh Chaddha से लेकर Bhediya तक, 2022 में धमाल मचाने आ रहीं हैं यह बॉलीवुड फिल्में
फिल्म ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) की रिलीज के बाद से ही मानों बॉलीवुड के अच्छे दिन शुरू हो चुके हैं. थियेटर्स में रिलीज हुई रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ दर्शकों को पसंद आ रही है और अब तक यह फिल्म 180 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कर चुकी है. इस बीच आइए नजर डालते हैं साल 2022 में रिलीज होने वाली कुछ बड़ी फिल्मों पर…
भेड़िया: वरुण धवन स्टारर फिल्म ‘भेड़िया’ का पोस्टर हाल ही में रिलीज किया गया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म अगले साल यानी 25 नवंबर 2022 को रिलीज होगी.
लाल सिंह चड्ढा: आमिर खान और एक्ट्रेस करीना कपूर खान स्टारर फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल 2022 में रिलीज होने वाली बिग बजट फिल्मों में से एक होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होगी.
धाकड़: एक्ट्रेस कंगना रनौत भी साल 2022 में फिल्म धाकड़ से एक अलग ही अवतार में नजर आने वाली हैं. हालांकि, फिलहाल इस फिल्म की रिलीज डेट को सार्वजनिक नहीं किया गया है.
पृथ्वीराज: पीरियड ड्रामा फिल्म ‘पृथ्वीराज’ में अक्षय कुमार महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है जिसे दर्शकों का जबरदस्त रेस्पॉन्स देखने को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘पृथ्वीराज’ अगले साल 21 जनवरी 2022 को रिलीज की जाएगी.
गंगूबाई कठियावाडी: बॉलीवुड की प्रॉमिसिंग एक्ट्रेस में से एक आलिया भट्ट फिल्म ‘गंगूबाई कठियावाडी’ में डॉन के किरदार में नजर आने वाली हैं. फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्सुकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह फिल्म 18 फरवरी 2022 को रिलीज की जाएगी.