टीवी पर 21 साल बाद लौट रहा 'Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi', देखें अब कैसे दिखते हैं ये स्टार्स
छोटे पर्दे के सबसे चर्चित और हिट सीरियल्स में से एक 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' टीवी पर एक बार फिर वापसी करने वाला है. एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर ये खुशखबरी फैंस को दी कि 21 साल बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी' फिर से टेलीकास्ट किया जाएगा. लेकिन 21 साल पहले घर-घर में पहचान बनाने वाली स्टार कास्ट अब पूरी तरह बदल चुकी है. चलिए हम आपको दिखाते हैं अब कैसे लगते हैं ये स्टार्स.
टीवी की दुनिया से राजनीति की तरफ रुख करने वाली स्मृति ईरान आज पूरी तरह बदल चुकी हैं. कभी तुलसी बहू बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली स्मृति आज देश कीयूनियन टेक्सटाइल मिनिस्टर के रूप में सरकार के साथ काम कर रही हैं.
फेमस टीवी एक्ट्रेस Apara Mehta ने इस सीरिल में मिहीर विरानी की मां किरदार निभाया था.
टीवी के जानेमाने अभिनेता और बिग बॉस फेम हितेन तेजवानी ने सीरियल में करण विरानी का किरदार निभाया था. वैसे सच कहें तो 21 साल बात की हितेन में कुछ ख़ास फर्क नहीं आाय है.
अमर उपाध्याय की स्मार्टनेस तब भी ऐसी ही थी जैसे वो आज लगते हैं. अमर ने ख़ुद को बाख़ूबी मैंटेन कर रखा है.सीरियल में अमर ने मिहीर विरानी का किरदार निभाया था.
अमर उपाध्याय यानी मिहीर विरानी के शो छोड़ने के बाद ये रोल रोनित रॉय को दिया गया था. देखिए रोनित तब कैसे लगते थे और अब कैसे लगते हैं.
फेमस एक्ट्रेस और एंकर मंदिरा बेदी सीरियल में डॉ. मंदिरा कपाड़िया की भूमिका में नज़र आई थीं. वैसे मंदिरा पहले भी काफी फिट थीं, लेकिन आज तो उनकी फिटनेस का जवाब ही नहीं है.
अमन वर्मा ने शो एक बिजनेसमैन का किरदार निभाया था जिसका नाम था अनुपम कपाड़िया.