ट्रेंडी लुक में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं Kriti Sanon, कलरफुल ट्रैकसूट में ऐसा दिखा लुक
कृति सेनन के अपकमिंग प्रोजेक्ट की बात करें तो वो अक्षय कुमार के साथ बच्चन पांडे मे नज़र आएंगी जिसकी शूटिंग उन्होंने 2 महीने पहले ही पूरी की है.
कृति सेनन का ट्रैकसूट काफी शानदार था. स्लीव्स से लेकर पैरों तक में दो अलग-अलग शेड का ये ट्रैकसूट काफी स्टाइलिश नजर आ रहा था. तो वहीं सेफ्टी के लिए कृति मास्क भी लगाए हुए नजर आईंं.
कम से कम कृति के एयरपोर्ट लुक को देखकर तो ये कहा ही जा सकता है. पहले भी कई स्टार्स एयरपोर्ट के लिए ट्रैक सूट का चयन करते रहे हैं. जिनमें दीपिका पादुकोण जैसी स्टार्स भी शामिल हैं.
कृति सेनन आज काफी स्टाइलिश अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं. जहां एक्ट्रेस लाइट शेड ट्रैक सूट में दिखीं. सेलेब्स अब हाई हील्स, स्टाइलिश आउटफिट की जगह आराम को तरजीह देने लगे हैं.
बच्चन पांडे के अलावा कृति एक बिग बजट मूवी का हिस्सा बनने जा रही हैं. फिल्म का टाइटल है आदिपुरुष. जिसमें वो साउथ स्टार प्रभास के साथ दिखाई देंगी.
कृति इस फिल्म में सीता का किरदार निभाने जा रही हैं. प्रभास राम का किरदार निभाएंगे और सैफ अली खान रावण का.