टीवी की इन 6 एक्ट्रेस की उम्र जानकर लग जाएगा झटका, यंग दिखने के लिए करती हैं इतना सबकुछ
Jennifer Winget: जेनिफर विंगेट की उम्र 36 साल है. लेकिन अभी भी उनकी खूबसूरती और फिटनेस में कोई कमी नहीं आई है. फिट रहने के लिए वो डांस, योग, जिमिंग तो करती ही हैं, साथ ही वो सीढ़ियों पर काफी दौड़ती हैं.
Rashmi Desai: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई अब 35 साल की हो चुकी हैं. अपनी फिटनेस और ब्यूटी के लिए रश्मि हर दिन योग करती हैं. इसके अलावा रस्सी कूदना भी एक्ट्रेस को काफी पसंद है.
Karishma Tanna: टीवी शो क्योंकि सास भी कभी बहू से अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना की उम्र 38 साल है. करिश्मा 21 दिसंबर 1983 को पैदा हुई थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खुद को फिट रखने के लिए एक्ट्रेस हर दिन 2 घंटे वर्कआउट करती हैं.
Mouni Roy: नागिन फेम एक्ट्रेस मौनी रॉय का जन्म 28 सितंबर साल 1985 को हुआ था. मौनी 36 साल की हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मतुबिक, अफनी फिटनेस के लिए मौनी रोजाना डेढ़ घंटा कॉडियो और योग करती हैं.
Shweta Tiwari: श्वेता तिवारी अब 41 साल की हो चुकी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता हफ्ते में 3 बार जिम जाती हैं. इसके अलावा वो वेट लिफ्टिंग और कार्डियो एक्सरसाइज भी करती हैं.
Urvashi Dholakia: उर्वशी ढोलकिया का नाम तो लिस्ट में शामिल होना ही था. वो 42 साल की हो चुकी हैं. इस उम्र में अपनी फिटनेस को बनाए रखने के लिए योग, कॉडियो एक्सरसाइज और डांस करती हैं.