जानें अपने रिसेप्शन में एक्स-गर्लफ्रेंड Anushka Sharma को देखकर क्यों निकल पड़े थे Ranveer Singh के आंसू?
बॉलीवुड में कुछ कपल्स ब्रेकअप के बाद एक-दूसरे से बात करना तो दूर, एक-दूसरे का चेहरा भी देखना पसंद नहीं करते. वहीं कुछ सेलेब जोड़ियां ऐसी भी हैं जो ब्रेकअप के बाद भी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं. इन सेलेब्स में रणवीर सिंह और अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है जो कभी एक-दूसरे के प्यार में थे.
रणवीर सिंह ने अपने फ़िल्मी करियर की पहली फिल्म 'बैंड बाजा बारात' में अनुष्का शर्मा के साथ ही काम किया था.इसी दौरान दोनों नजदीकियां बढ़ीं और ये एक-दूसरे को डेट करने लगे थे. कुछ सालों की डेटिंग के बाद इनका ब्रेकअप हो गया था हालांकि ब्रेकअप के बाद भी ये दोनों अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं.
नवंबर 2018 में इटली में दीपिका पादुकोण से शादी करने के बाद रणवीर ने जब मुंबई में रिसेप्शन दिया था तो उसमें अनुष्का शर्मा को भी इनवाइट दिया था. अनुष्का ने भी रणवीर को निराश नहीं किया था और वह इस रिसेप्शन का हिस्सा बनी थीं.
अनुष्का को रिसेप्शन में देखकर रणवीर काफी इमोशनल हो गए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने इस बात का जिक्र भी किया था. रणवीर ने कहा, अनुष्का को रिसेप्शन में देखकर मेरी आंखों में आंसू आ गए थे. वो मेरी ज़िंदगी के बेहतरीन लम्हे को सेलिब्रेट करने और मुझे बधाई देने के लिए वहां मौजूद रहीं, इससे बढ़कर मेरे लिए कोई और बात क्या हो सकती है.
आपको बता दें कि रणवीर से ब्रेकअप के बाद अनुष्का क्रिकेटर विराट कोहली को डेट करने लगी थीं और फिर दिसंबर 2017 में दोनों ने शादी कर ली थी.वहीं,अनुष्का से ब्रेकअप के बाद रणवीर ने दीपिका को 6 साल तक डेट करने के बाद उनका हाथ थाम लिया था.