स्वयंवर रचाएंगी अर्शी खान, जानिए इससे पहले किन स्टार्स ने रचाया स्वयंवर और रीयल लाइफ में शादी की या नहीं...
टीवी जगत के कई सितारे रियलिटी शो के जरिए अपना स्वयंवर रचा चुके हैं. इस लिस्ट में राखी सावंत, शहनाज गिल, रतन सहित कई टीवी एक्ट्रेसेज शामिल हैं. वहीं, राहुल महाजन ने भी रियलिटी शो के जरिए शादी की थी. अब टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस अर्शी खान भी शो के जरिए स्वयंवर रचाने वाली हैं.
एक्ट्रेस अर्शी खान जल्द ही शो के जरिए अपना जीवनसाथी चुन सकती हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अर्शी जल्द ही 'आएंगे तेरे सजना' में नजर आएंगी. इस शो को शुरू करने की तैयारी जोरों पर है.
फेमस टीवी एक्ट्रेस रतन ने रियलिटी शो के जरिए अपने लिए जीवनसाथी चूज किया था. इस शो का नाम 'रतन का स्वयंवर' रखा गया था. शो के अंत में रतन ने अभिनव शर्मा के साथ सगाई की थी. हालांकि, दोनों ने शादी बाद में करने का फैसला लिया था.
राहुल महाजन ने भी रियलिटी शो के जरिए अपने लिए दुल्हन सिलेक्ट किया था. इस शो को राम कपूर ने होस्ट किया था. इस शो को 'राहुल दुल्हनिया ले जाएंगे' नाम दिया गया था. शो के अंत में राहुल ने डिंपल गांगुली को अपना जीवनसाथी चुना था. हालांकि, बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आने की खबरें भी सामने आई थी.
बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने भी रियलिटी शो के जरिए अपना जीवनसाथी चुनने का फैसला किया था. इस शो का नाम 'मुझसे शादी करोगी' रखा गया था. हालांकि, ये शो लंबे समय तक नहीं चल सका.
स्वयंवर शो की शुरुआत राखी सावंत से हुई थी. उन्होंने इस शो का नाम 'राखी का स्वयंवर' रखा था. इस शो में राखी से शादी करने को लेकर कई प्रतिभागी शामिल हुए थे. राखी का यह शो पॉपुलर रहा था. शो के अंत में राखी ने इलेश पारुजनवाला के गले में वरमाला डाला था.