कोई सिंपल तो कोई स्पोर्टी, देखिए किस अंदाज़ से Janhvi Kapoor, Kangana Ranaut और Malaika Arora ने बरपाया कहर
मुंबई में सोमवार का दिन काफी हैपनिंग रहा. बॉलीवुड की तीन अभिनेत्रियां तीन अलग-अलग जगह दिखाई दीं. इनमें जान्हवी कपूर, कंगना रनौत और मलाइका अरोड़ा शामिल हैं.
मलाइका अपने पेट डॉग कैस्पर को घुमाती हुई नज़र आईं. वह आए दिन उसे वॉक पर ले जाते हुए स्पॉट की जाती हैं.
मलाइका इस दौरान ब्लैक और वाइट स्पोर्ट्स वियर पहनी हुई थीं. उन्होंने ब्लैक मास्क लगाया हुआ था और रेड स्लीपर पहनी हुई थीं.
ये तस्वीरें मलाइका के घर के पास ली गई हैं. वह मुंबई के बांद्रा इलाके में रहती हैं. अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका के साथ उनके बेटे अरहान ही रहते हैं.
ब्लैक और वाइट स्पोर्ट्स वियर में मलाइका का नॉर्मल आउटिंग लुक भी काफी हैपनिंग लगा. इस आउटफिट में उनका टोंड फिगर नजर आ रहा था.
महाराष्ट्र में लॉकडाउन हटते ही जान्हवी कपूर ने जिम जाना शुरू कर दिया है. वह सोमवार को एक जिम के बाहर स्पॉट हुईं.
जान्हवी वाइट जिम वियर में थीं. वह वाइट शॉर्ट्स के साथ वाइट क्रॉप टॉप पहनी हुई थीं. उन्होंने पिंक कलर का मास्क लगाया हुआ था.
जान्हवी हमेशा अपने जिम लुक्स की वजह से चर्चा में रहती हैं और यहां भी उन्होंने अपने जिम लुक से पैपराजी को निराश नहीं किया.
बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत भी मुंबई में अपने ऑफिस के बाहर नजर आईं. वह वाइट सलवार सूट में काफी सिंपल लुक में दिखाई दीं.
कंगना ने पैपराजी को देखकर हाथ हिलाया हालांकि हमेशा की तरह इस बार भी कंगना मास्क नहीं लगायी हुई थीं. वह कुछ समय पहले कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं.